Site icon Raj Daily News

पारा 380 के पास, बादल आए पर बरसे नहीं, आज बारिश की उम्मीद

बीकानेर | शुक्रवार देर रात आई बारिश के बाद शनिवार को दिन में कई बार आसमान में बादल आए। शाम के समय हवाएं भी चलीं लेकिन बारिश का इंतजार ही रहा। धूप-छांव वाले माहौल में हवा में बढ़ी नमी के कारण शहरवासी दिनभर उमस से बेहाल रहे। बढ़ती उमस को देखकर लोगों को लगा शाम तक बारिश आएगी लेकिन बारिश नहीं आई। हालात यह थे कि धूप जैसे ही निकलती गर्म अहसास बढ़ा जाती। शाम को हवा तेज हुई तो लोगों ने पिछले दिनों के अनुसार अनुमान लगाया कि अब बारिश होगी लेकिन थोड़ी देर में हवा थम गई। मौसम विभाग ने रविवार को बीकानेर में बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार को दिन का तापमान शुक्रवार की तुलना में एक डिग्री कम हुआ। शनिवार को दिन का तापमान 37.9 डिग्री और रात का तापमान 26.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Exit mobile version