Site icon Raj Daily News

पाली कलेक्ट्रेट पहुंची किंग सिटी की महिलाएं:एसपी को सौंपा ज्ञापन, बोलीं- कॉलोनी में गलत काम करने वालों पर करें कार्रवाई

पाली शहर के मंडिया रोड किंग सिटी में रहने वाली कई महिलाएं गुरुवार को पाली कलेक्ट्रेट पहुंची। वे एसपी चूनाराम से मिली और अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उनके मोहल्ले में कुछ महिलाएं गलत काम करती है। ऐसे में जब उन्हें टोकते है तो मारपीट करते है। झूठे केस में फंसाते है। इससे वे काफी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में इस तरह का काम होने से उनके बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि यहां मोहल्ले में हो रहे इस अनुचित काम को बंद करवा उन्हें राहत प्रदान करें। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। कलेक्ट्रेट पर तीसरी बार पहुंची महिलाएं
बता दें कि किंग सिटी में रहने वाली महिलाएं पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार कलेक्ट्रेट पहुंची है। वे कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुकी है। लेकिन पुलिस-प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।

Exit mobile version