पाली में हाइवे पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हादसा शुक्रवार शाम को पाली के सदर थाना क्षेत्र के हाइवे पर रामासिया गांव के निकट हुआ। भीमाना निवासी भूराराम और दुर्गाराम गुजरात के हिम्मतनगर से दूध से टैंकर भरकर उसे कोलकता सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान रासासिया गांव के निकट ड्राइवर भूराराम को नींद की झपकी आ गई। जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। हादसे में दोनों टैंकर में फंस गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों को लोगों की मदद से बाहर निकाला और बांगड़ हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए। बाद में क्रेन की सहायता से पलटे टेंकर को सही करवाया और यातायात सुचारू किया। हाइवे पर बहा सैकड़ों लीटर दूध
हादसे में दूध से भरा टैंकर पलट गया। जिससे हाइवे पर सैकड़ों लीटर दूध भी बह गया। समय रहते क्रेन बुलाकर पुलिस ने टैंकर को खड़ा करवाया दिया वरना दूध से भरा पूरा टैंकर खाली हो जाता।