जिन लोगों के दो या तीन बच्चे है। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएंगा। इसको लेकर काम चल रहा है। और सरकार जल्द ही इसको लेकर कानून लाएंगी। यह बात रविवार को पाली के जिला परिषद सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगरीय विकास और पाली जिला प्रभारी मंत्री झाबरमल खर्रा ने कही।
उन्होंने कहा कि यह कटू सत्य है कि जनसंख्या बढ़ेगी तो संसाधन घटेंगे तो समस्या होगी। इसलिए भारत सरकार के स्तर पर से इसको लेकर कानून लाने का प्रयास चल भी चल रहा है। भाजपा घोषणा नहीं करती संकल्प करती है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा में राजस्थान सरकार ने राजस्थान की सरकार ने जो बजट पेश किया। उसकी क्रियान्वित समयबद्ध तरीके से हो इस पर काम करेंगे। क्योंकि भाजपा सिर्फ घोषणा नहीं करती संकल्प लेती है। जो घोषणाएं की गई है उन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना संकल्प रहता है। इसको लेकर पाली में अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि बजट में जो घोषणाएं की गई वे 15 अगस्त से धरातल पर आना शुरू हो जाएगी। कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए है। ताकि आमजन को महसूस हो कि सरकार जिस संकल्प के साथ आई है उसे पूर्ण करने में जुटी है। हमारा कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में डूबा, जिससे चुनाव में नुकसान हुआ
हाल में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर मंत्री खर्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नुकसान होने के कई कारण रहे। जिसमें एक प्रमुख कारण यह भी रहा कि हमारे कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में डूब गए और चुनाव में जितनी मेहनत करनी चाहिए थी उतनी मेहनत नहीं की। जिससे चुनाव में नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रतिपक्ष ने जो भ्रम चुनाव के समय फैलाया उसे वे समय पर दूर नहीं कर पाए। जिससे भी नुकसान हुआ। आने वाले उपचुनाव में खोने के लिए कुछ नहीं है। एकल पट्टा प्रकरण की जांच के लिए बनाई कमेटी
मंत्री खर्रा ने बताया कि एकल पट्टा जारी करने में हुई धांधली के मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायधीश को बनाया गया है। ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पाली की समस्याओं को लेकर बोले- हालत बदलेंगे और सुधरते नजर आएंगे
पाली में औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले प्रदूषित पानी से दूषित हो रही बांडी नदी, अतिक्रमण की चपेट में आए नदी-नालों, सीवरेज, टूटी सड़कों की समस्या, निकायों के खाली पड़े खजाने, बदहाल हो रही राजीव विहार आवासीय योजना, प्रधानमंत्री आवासीय योजना के सवाल पर कहा कि जल्द ही इसको लेकर गंभीरता से काम किया जाएंगा। पाली में हालत बदलते और सुधरते भी नजर आएंगे।
पाली में नगरीय विकास मंत्री झाबरमल खर्रा बोले:जिनके 2 या 3 से ज्यादा संतान है उन्हें नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जल्द लाएंगे कानून
![पाली में नगरीय विकास मंत्री झाबरमल खर्रा बोले:जिनके 2 या 3 से ज्यादा संतान है उन्हें नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जल्द लाएंगे कानून 1 pali06 1720950498 5VdIwE](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2024/07/pali06_1720950498-5VdIwE.png)