पाली में एक 30 साल के युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जिससे उसके हाथ-पैर और सिर में चोट आई। युवक को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती किया गया। आरोप है कि उससे शराब के लिए 200 रुपए मांगें थे। देने से इंकार किया तो मारपीट कर घायल किया।
घटना पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में रविवार शाम को हुई। 30 साल के घायल अनिल पुत्र सूरज मेघवाल ने बताया कि उसकी पंचर बनाने की शॉप है। रात करीब आठ बजे दो-तीन जने आए और उसे डरा धमकाकर शराब के लिए 200 रुपए देने की बात कही। उसने इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने उस पर हमला कर दिया। सिर में सरिए से वार किया। जिससे गंभीर चोट लग गई। घायल युवक का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
