pali16 1720587595 HvwbRn

पाली में जोधपुर रोड पर सड़क किनारे मंगलवार देर शाम को 31 साल के युवक की बॉडी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटे हैं। औद्योगिक थाने की SHO पाना चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को सूचना मिली की जोधपुर रोड पर चिमनपुरा के निकट एक बॉडी पड़ी है। मौके पर पहुंची टीम ने मृतक की बॉडी की तलाशी ली लेकिन उसके पास किसी तरह का पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला। मृतक की उम्र करीब 31 वर्ष है। जो फैक्ट्री मजदूर जैसा लग रहा है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में रामपाल नाम लिखा है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि मृतक को उन्होंने कुछ देर पहले डिवाइडर पर बैठा देखा था और शर्ट उसने खोल रखा था। जो उसके हाथ में था। संभवत रोड क्रॉस करने के दौरान किसी बड़े वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। वैसे बॉडी मॉर्च्युरी में रखवा दी है और उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रहे है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत की सही वजह सामने आएंगी।

Leave a Reply

You missed