20240713163244 1720870896 vmmDnY

जोधपुर के पाल रोड मोतीबा नगर में खाटू श्याम बाबा और सालासर बालाजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 15 जुलाई को की जाएगी। इसको लेकर श्याम भक्तों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम में अजनेश्वर धाम जोधपुर के पीठाधीश शांतेश्वर महाराज और महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी का सान्निध्य रहेगा। जानकारी देते हुए साईं धाम सेवा समिति और खाटू श्याम परिवार के गोवर्धनलाल सुधीर अग्रवाल ने बताया कि बीते कई वर्षों से यहां पर खाटू श्याम बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसके साथ ही मंदिर में सालासर बालाजी और गणेश महाराज की भी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसको लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 14 जुलाई से होगी। प्रथम दिन गणेश गौरी पूजन, भूमि पूजन के बाद हवन कुंड की स्थापना होगी। वही शाम 4 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अगले दिन 15 जुलाई को सुबह 9 बजे पूजन के साथ ही दोपहर 12 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा। उसके बाद महा आरती की जाएगी। वहीं श्याम भक्तों के लिए 19 जुलाई की शाम 7 बजे से संगीतमय भक्ति संध्या और महाप्रसादी होगी। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर भक्तों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

By

Leave a Reply

You missed