56b51243 62d9 44ee 9a8c 7f6329fbbae61721024457641 1721026235 KUCAmf

डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकरादरा गांव में नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता के रात को बाहर जाने की बात पर डांटने पर नाबालिग ने फंदे से लटककर सुसाइड का प्रयास किया था। नाबालिग का 7 दिन से जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाने के एएसआई अशोक कलाल ने बताया कि कांकरादरा निवासी लक्ष्मणलाल रोत ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में लक्ष्मणलाल ने बताया कि 8 जुलाई की रात को उसने अपनी 16 वर्षीय बेटी भावना रोत को रात को घर से बाहर जाने पर डांटा था। जिस पर भावना गुस्सा हो गई। गुस्से में आकर भावना ने पड़ोस में बने मकान में जाकर फंदे से लटककर सुसाइड का प्रयास किया। परिजनों को पता चलने पर उसे फंदे से उतारा और डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। रविवार रात को इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply