आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या करली। मृतक दंपती के तीन बच्चे हैं। भादरा थाना पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को हुई। भादरा थानाधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि 10 जुलाई बुधवार रात करीब 11:30 बजे अनिल (22) पुत्र रमेश कुमार जाट, निवासी भरोखा पुलिस थाना सदर, सिरसा हरियाणा ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि मेरी बहिन राजबाला की शादी आज से करीब 10 साल पहले रघुवीर पुत्र धनाराम जाट, निवासी करणपुरा के साथ हुई थी। इनके तीन बच्चे भी हैं। मेरी बहन राजबाला 14 दिन पहले पीहर से यहां करणपुरा आई थी। राजबाला व उसके पति रघुवीर के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। दिनांक 10 जुलाई 2024 को हमें सूचना मिली की राजबाला कि हत्या कर रघुवीर ने खुद जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। अनिल ने बताया कि जब मैं और मेरे रिश्तेदार करणपुरा पहुंचे तो देखा की राजबाला का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था। उसके मुंह और सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। कुछ ही दूरी पर रघुवीर का शव पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के भाई अनिल कुमार ने सन्देह जताया है कि राजबाला की हत्या में रघुवीर के साथ कोई और भी संदिग्ध व्यक्ति शामिल था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रघुवीर खेत में मजदूर करने के साथ बकरी चराने का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था, इस बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते थे। आशंका है कि बुधवार को भी इसी वजह से दोनों का झगड़ा हुआ होगा। दंपती के तीन बच्चे हैं जो घटना के समय घर पर नहीं थे। बाद में घर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने पड़ोसियों को बताया तो पड़ोसियों ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतका के भाई से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (1) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच खुद भादरा थानाधिकारी हनुमानाराम बिश्नोई कर रहे हैं।