a466291f accb 4e91 9cae 0b414b636b55 1720882308140 5g9QtK

फागी के ग्राम चकवाड़ा में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद एक परिवार घर में रहने को मजबूर है। पीड़ित रामनिवास जांगिड़ ​​​​​ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि 10 जुलाई को सुबह पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन अमृतराज मीणा के द्वारा उनके घर के सामने तोड़फोड़ की गई। जब उन्होंने नोटिस के बारे में पूछा तो कहा गया कि कोई नोटिस नहीं, ऊपर से आदेश है। रामनिवास ने कहा कि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई और तोड़फोड़ के बाद उसके घर के सामने बड़ा गड्ढा भी कर दिया गया। उनकी पत्नी लकवा ग्रस्त है और 9 साल से एईएन उनसे द्वेषभाव रखता है। अब वह अपनी पत्नी को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास में ले जा सकते हैं। उनका आरोप है कि गांव में कहीं और कार्यवाही नहीं की गई, सिर्फ उनके खिलाफ की गई और राजकीय कार्य में सारे परिवार को जले में बंद करने की धमकी दी। रामनिवास ने बताया कि चार दिन के बाद भी वह अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने के लिए नहीं ले जा पाया है। उन्होंने ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है।

By

Leave a Reply