जोधपुर शहर में बाहरी प्रदेशों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर के नाम पर देहव्यापार चलाया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को भगत की कोठी थाना पुलिस ने एक और स्पा सेंटर पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस को वहां पर दिल्ली व यूपी की तीन महिलाएं और दो युवक मिले। जिन्होंने पुलिस को देख हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। भगत की कोठी थानाधिकारी छतरसिंह ने बताया कि थाना पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में शॉल वेलनेस नाम से एक स्पा सेंटर संचालित हो रहा है। इस सेंटर में मसाज के नाम पर महिलाओं द्वारा देहव्यापार की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस जाप्ते ने शुक्रवार को वहा दबिश दी। पुलिस को देख स्टॉफ हंगामा करने लगे। ऐसे में पुलिस ने स्पा सेंटर ने दिल्ली की एक व यूपी की दो महिला, राईका बाग निवासी भावेश शर्मा व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी अविनाश राव को गिरफ्तार किया है। कई दिनों से चल रही है पुलिस की कार्रवाई गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले कई दिनों ने स्पा सेंटर के नाम पर शहर में खुलेआम हो रहे देहव्यापार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी के चलते पुलिस ने अब तक पांच से ज्यादा स्पा सेंटर पर दबीश दी है। और यहां से उत्तर भारत की कई युवतियों व महिलाओं और युवकों को गिरफ्तार किया है।