सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को लेकर कार्रवाई करते हुए सरमथुरा थाना पुलिस ने 90 टन बजरी के स्टॉक को नष्ट कराया है। बजरी कारोबारी ने पुलिस से चोरी छुपे वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से स्टॉक कर रखा था। पुलिस कारोबारियों की पहचान करने में जुटी है। सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन ने बताया- पुलिस को सूचना मिली थी कि मठमल्ल का पूरा गांव के पास वन विभाग की भूमि पर किसी ने अवैध चंबल बजरी का स्टॉक कर रखा है। उन्होंने बताया- घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध हैं। वन विभाग की जमीन पर अवैध बजरी स्टॉक की सूचना मिलने के बाद थाने से एक टीम मौके पर भेजी गई। जहां पुलिस को करीब 35 ट्रॉली बजरी का स्टॉक मिल गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर बजरी का स्टॉक मिलाने के बाद जेसीबी को बुलाकर स्टॉक को नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया- बजरी कारोबारी ने पुलिस से नजर बचाकर वन विभाग की भूमि पर स्टॉक कर लिया था। स्टॉक को नष्ट करने के साथ ही पुलिस कारोबारियों को चिन्हित कर रही है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।