app 17207957566691426cd52df 1000361572 EPNYFn

गैंगस्टर कुलदीप जघीना की शुक्रवार को बरसी थी, जिसको लेकर के पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। दो दिन से शहर के होटल, हॉस्टल एवं ढाबों की गहनता से तलाशी ली गई। पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर नजर रखी जा रही है। जघीना गांव में भी कृपाल जघीना के घर पर पुलिस बल तैनात किया गया। गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या के आरोपियों और हाल ही में दर्ज हुए सरपंच की हत्या के षड्यंत्र में पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय परिसर भी पुलिस छावनी में तब्दील रहा। न्यायालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी गई। साथ ही प्रत्येक पुलिस कर्मी के हाथ में हथियार थे। हाल ही में कृपाल जघीना के भाई रविंद्र, भतीजे पंकज जघीना, देवेंद्र और शुभम के खिलाफ हत्या के षड्यंत्र का थाना कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था। इन अपराधियों को पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर अजमेर जेल से भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनको शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। इन अपराधियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, इसलिए शहर सहित न्यायालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई 2023 को भरतपुर में गैंगवार की घटना हुई थी। जिसमें कृपाल जघीना गैंग ने अमोली टोल प्लाजा के पास बस में घुसकर कुलदीप के ऊपर हमला कर गोलियों से मौत के घाट उतार दिया था।

By

Leave a Reply