a063085a f13f 4b60 a0f5 a785b56a63541720680178335 1720680858

बारां शहर के अस्पताल रोड पीली कोठी स्थित गैस एजेंसी के पास पेड़ से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। गुरुवार को सुबह परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल चौकी के सामने धरने पर बैठ गए। समझाइश और आश्वासन के बाद शव लेने के लिए माने। अस्पताल चौकी कॉन्स्टेबल पवन कुमार ने बताया कि बराना निवासी आशीष वैष्णव (22) पुत्र मनोज बारां में गैस अस्पताल रोड पर गैस एजेंसी के पास एक प्रिंटिंग प्रेस पर काम करता था। जो बुधवार को भी दुकान पर काम के लिए गया था। बुधवार शाम को युवक दुकान के पास लगे जामुन के पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़ा था। इस दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर गया। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया। गुरुवार को सुबह परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान सूचना मिलने पर कोतवाली सीआई रामविलास मीणा भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से समझाइश की, लेकिन परिजन नहीं माने। इस दौरान व्यापारी की ओर से उचित मदद का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद परिजन माने और शव लेने को राजी हुए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

By

Leave a Reply