शहर पुलिस ने ‘फेसबुक मार्केट प्लेस’ फर्जी फर्जी पेज पर सस्ते दाम में पेपर प्लेट मैटेरियल दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपएकी ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। इससे कई साइबर ठगी की वारदातें खुलने की संभावना है। इसके खिलाफ पूर्व में दर्ज केस की डिटेल संबंधित थानों से मंगवाई जा रही है। अब तक की जांच में तेलंगाना, उड़ीसा, गुजरात में शिकायत दर्ज होना पाया गया है। सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन नेबताया कि 14 जुलाई को अनंतपुराक्षेत्र के सुभाष नगर द्वितीय में एकफ्लैट पर दबिश दी। उसमें धनराजपुत्र सत्यनारायण बैरागी निवासीगुर्जर मोहल्ला मोहनपुरा, बूंदी हालिमला। पुलिस पूछताछ में बताया किसोशल मीडिया फेसबुक पर मार्केटप्लेस पेज पर फर्जी नाम गणेशमेहरा के नाम से प्लेट मैटेरियलउपलब्ध करवाने का झांसा देता है। लोगों को रुपए देकर, खातेखुलवाकर उनकी चेक बुक व एटीएम कार्ड ले लेता है। पेपर प्लेटमैटेरियल खरीदने वाले लोगों से पैसाडलवाकर वह रकम हड़प लेता है और कुछ दिन बाद अपना मोबाइलबंद कर लेता है। इस प्रकार 6 महीनों में सैकड़ों व्यापारियों कोझांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए हैं। उससे 3 मोबाइल, दो लेपटॉप,6 चैक बुक व 11 डेबिट कार्ड व 3 सिम जब्त किए गए हैं।