164206313316449525031648959888 1720762385 siLeSS

सीकर के कोतवाली थाना इलाके में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए पीड़ित ठगों के झांसे में आया। पंजाब की एक कंपनी ने उससे 1.92 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन विदेश नहीं भेजा। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फेसबुक पर देखी थी पोस्ट सीकर निवासी अभिषेक ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि आज से करीब 8- 9 महीने पहले अक्टूबर 2023 में फर्स्ट वीक में उसने फेसबुक पर विदेश भेजने की एक पोस्ट देखी। यह पोस्ट बिजा स्टेट कंपनी मोहाली द्वारा पोस्ट किया हुआ था। इस बारे में अभिषेक ने अपने दोस्त से बातचीत की। क्योंकि दोस्त बाहर जाना चाहता था। दोनों ने पोस्ट में दिए हुए कंपनी के नंबर पर बात की तो हर्ष वर्मा नाम के एक व्यक्ति से उनकी बात हुई। रिपोर्ट में बताया- जिसने पोलैंड भिजवाने के लिए कहा और बताया कि हमारी कंपनी एक महीने में वीजा लगवा देता है और आज तक हमारी कंपनी की रेपुटेशन विदेश में बहुत ऊंची है। इसके अलावा हर्ष ने उन्हें कहा कि हर महीने 50 से 60 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा। विदेश भेजने का कुल खर्च 3 लाख रुपए आएगा। शुरुआत में 20 हजार रुपए फाइल खर्च भिजवाना है ताकि काम शुरू हो सके। युवक ने 2 लाख रुपए 2 रुपए सेंकड़े के हिसाब से उधार लिए और कंपनी को 20 हजार रुपए भेज दिए। डेढ़ महीने बाद दोनों को मेडिकल के लिए मोहाली बुलाया गया। जहां दोनों को रूही नाम की महिला मिली। जिसने मेडिकल करवाने के लिए 30 हजार रुपए नगद जमा करवाने को कहा। दोनों ने वह रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद रूही ने कहा कि दिसंबर तक वीजा लग जाएगा और आपको दिसंबर में ही पोलैंड भिजवा देंगे। अंत में फोन करने को मना किया रूही ने वहां अपने सीनियर अधिकारी जसकरण सिद्धू से दोनों को मिलवाया। जिसने कहा कि आपका काम प्रोसेस में है। आप 1.05 लाख रुपए डाउन पेमेंट भिजवा दो। ऐसे में दोनों दोस्त वापस सीकर आ गए और यहां से नेफ्ट के जारी एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद कंपनी से जुड़े लोगों ने दोनों को विदेश नहीं भेजा और बात को टालने लगे। अंत में कंपनी के जसकरण ने दोनों को कहा कि ज्यादा फोन मत करो। आप जैसे हमारे पास बहुत है, कुछ का काम होता है और कुछ का नहीं भी होता है। जब दोनों ने रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने कहा कि रुपए लेने के बाद देने का काम नहीं है। ऐसे ऑफिस थोड़ी चलता है। पैसे लेने के लिए 21 मई को अभिषेक मोहाली गया। जहां ऑफिस में रूही मैडम सामने नहीं आई और ना ही बात की। वही जसकरण ने उसे कहा कि जो लग गया उसे भूल जाओ। जसकरण ने अभिषेक को कहा कि तेरे जैसे को ऐसे ही ठगते हैं। यहां से भाग जाओ वरना जान से हाथ धो लोगे। फिर जसकरण ने बाउंसर बुलाकर अभिषेक को वहां से वापस भेज दिया। इस तरह कंपनी से जुड़े लोगों ने अभिषेक के साथ यह ठगी की। जिससे उसे 1.92 लाख का नुकसान हुआ।

By

Leave a Reply