प्रतापगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने मोहर्रम का त्योहार शांति और भाईचारे से मनाने की अपील की। इसे लेकर कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बनवारी लाल मीणा ने बताया कि मोहर्रम पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशन में कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए मीणा ने कहा कि मोहर्रम का जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकाला जाए। प्रशासन के निर्देशों की पूरी तरह से पालन की जाए। त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाया जाए। मीणा ने कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति यदि अराजकता फैलाता है या माहौल खराब करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बैठक में उपस्थित लोगों ने कई सुझाव भी दिए गए, जिसे लेकर मीणा ने उनके उचित निराकरण का आश्वासन दिया। शांति समिति की बैठक में तहसीलदार उज्जवल जैन, थाना अधिकारी तेजकरण चारण और नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा भी उपस्थित रहे।