p1 1746191452 7srDZW

जयपुर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा- अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो वह पौधा मर जाता है। वैसे ही लड़कियों की नाभि भी शरीर की जड़ है। उसे वस्त्र (कपड़े) से ढककर रखना चाहिए। जितना ढका रहेगा, उतनी सुरक्षा बनी रहेगी। उन्होंने कहा- आज के समय में अपराध क्यों बढ़ रहे हैं? इसका कारण पहनावा है। दुनिया की कोई सरकार या प्रशासन क्राइम नहीं रोक सकता, उसे घर के संस्कार ही रोक सकते हैं। विद्याधर नगर स्टेडियम में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन प्रदीप मिश्रा ने ये बात कही। प्रदीप मिश्रा ने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए स्त्रियों को पहनावे को लेकर नसीहत दी। उन्होंने कहा- चंचला देवी अपने पति को समझाती थीं कि तुम गलत जगह मत जाओ, गलत काम मत करो, गलत भोजन मत करो, गलत दृष्टि और गलत विचार मत रखो। आज भारत की हर स्त्री यही सीख देती है। लेकिन आज के जमाने में दो चीजें बहुत गलत हो रही हैं- एक भोजन और दूसरा पहनावा। ‘दो अवस्थाएं ही बचीं- बचपन और बुढ़ापा’
प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा- पहले जीवन में चार अवस्थाएं होती थीं- बचपन, जवानी, अधेड़ी और बुढ़ापा। अब सिर्फ दो रह गई हैं- बचपन और बुढ़ापा। आज के बच्चे मोबाइल चला-चलाकर जवानी में करने वाले काम बचपन में ही कर रहे हैं। इसलिए लोग सीधा बचपन से बुढ़ापे में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा- बच्चों को श्रेष्ठ (अच्छे) संस्कार देने की जरूरत है। माता-पिता 20 साल तक बच्चों को पढ़ाकर, अपना धन और श्रम लगाकर उन्हें राम बनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन 20 मिनट की कुसंगति उन्हें रावण बना देती है। 20 साल की तपस्या 20 मिनट में खत्म हो जाती है। बिल्वपत्र से गांठ ठीक करने का उपाय बताया
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने शरीर में गांठ को लेकर कहा- अगर शरीर में कहीं गांठ बन जाए तो डॉक्टर को दिखाएं। उनका इलाज लें। लेकिन साथ में एक बिल्वपत्र खिला दें। डॉक्टर भगवान शिव का स्वरूप हैं, ऐसे में डॉक्टर की सलाह तो माने ही, यह उपाय भी करें। बिल्वपत्र से किसी भी तरह की गांठ निकल जाती है। लोग धूप में परेशान होते रहे, चोर सक्रिय
कथा स्थल पर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। स्टेडियम के दूर-दूर तक बैरिकेडिंग कर दी गई और सुबह 11 बजे के बाद से ही लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। जो जहां था, वहीं अटक गया। ज्यादा भीड़ के कारण पांडाल भी छोटा पड़ गया और हजारों लोग बाहर कड़ी धूप में भटकते रहे। भीड़ में सक्रिय चोरों की गैंग ने माहौल का फायदा उठाया। पुलिस के मुताबिक यूपी और पंजाब से आई महिला चोर गैंग ने लोगों की सोने की चेन, कानों की बालियां, पर्स और मोबाइल चोरी कर लिए। ये महिलाएं इस तरह की घटनाओं में एक्सपर्ट हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने सादा वर्दी में जवान तैनात किए और संदिग्धों पर नजर रखी गई। जाम के हालात, ट्रैफिक डायवर्जन किया गया
बढ़ती भीड़ के चलते विद्याधर नगर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए इन इलाकों में डायवर्जन लागू किया। राहत की बात यह रही कि गुरुवार शाम हुई बारिश और ओलों के कारण शुक्रवार को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दीया कुमारी समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे कथा सुनने
शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, मालवीय नगर के विधायक कालीचरण सर्राफ, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा और सहकारिता मंत्री गौतम दक भी पहुंचे। दीया कुमारी ने कहा- यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा कथा कर रहे हैं। इस आयोजन से क्षेत्र के लोगों को कथा सुनने का अवसर मिल रहा है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… प्रदीप मिश्रा बोले-बाहर का पहनावा राजस्थान में न लाएं बेटियां:अपनी ड्रेस का खास ध्यान रखें; महिला की चेन चोरी हुई तो रोने लगी कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा- मैं आज राजस्थान की भूमि पर जयपुर से अपनी बेटियों को कहना चाहूंगा कि आप पहनावे का बहुत ध्यान रखें। आप कितने भी बड़े और विकासशील हो जाएं। आप बाहर की सभ्यता और बाहर का पहनावा राजस्थान में मत लेकर आना। (पूरी खबर पढ़ें)

By

Leave a Reply

You missed