Site icon Raj Daily News

प्रभारी मंत्री मदन दिलावर का जोधपुर दौरा:बोले RPSC नहीं होगी भंग, पूर्व सीएम को लेकर बोले उनसे बड़ा झूठा कोई नहीं

20240714121322 1720944202 iBMLzi

राजस्थान सरकार के शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर जोधपुर में थे। इस दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय आरपीएससी भंग करने को लेकर दिए बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हमने कभी यह नहीं कहा कि आरपीएससी को भंग किया जाएगा क्योंकि आरपीएससी भंग नहीं की जा सकती इसमें सिर्फ बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। फोन टैपिंग कांड को लेकर कहा कि उनसे बड़ा झूठा कोई नहीं है। सीएम रहते गहलोत ने कहा की उन्होंने कभी फोन टेपिंग नहीं किया। ऐसी ओछी हरकतों नहीं करते। उनसे बड़ा झूठा आदमी कोई नहीं है। जबकि उनके खुद का ओएसडी बोल रहा है की हमने ऑडियो रिकॉर्ड किया है। इससे यह साबित होता है की उन्होंने ईमानदारी का चोला ओढ़कर क्या नहीं किया होगा। अपनों का ही हैरेसमेंट किया होगा। उन्होंने अपने ही सरकार के उप मुख्यमंत्री का फोन टेप किया था। अब गहलोत के पास इसका कोई जवाब नही है। वो सत्ता पक्ष से डरे हुए हैं। इसलिए गहलोत डर के मारे विधानसभा भी नहीं आते हैं। राहुल गांधी को लेकर कहा की उन्होंने बोला की हिंदू हिंसक है। ऐसा बोलकर उन्होंने सम्पूर्ण हिंदू समाज ही नहीं पूरे देश का अपमान किया है। देश की जनता इसका बदला जरूर लेगी। थर्ड ग्रेड टीचर के तबादलों को लेकर कहा की जिले से बाहर ट्रांसफर होने का प्रावधान ही नहीं है, लेकिन उनकी समस्याओं पर विचार कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में नवाचार को लेकर कहा की पूर्व की सरकार के समय विभाग का बंटाधार हुआ है। जिसे ठीक किया जा रहा है। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके। निजी और सरकारी स्कूलों के ड्रेस कोड को लेकर कहा की इस पर कानूनी राय ली जा रही है। जो उचित होगा वही निर्णय लेंगे। मोबाइल उपयोग को लेकर किया स्पष्ट टीचर के स्कूल समय में मोबाइल उपयोग को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि टीचर कक्षा में मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं। क्योंकि इससे उनकी एकाग्रता भंग होती है। शिक्षा में व्यवधान आता है। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीचर स्कूल में मोबाइल लेकर जा सकता है, लेकिन कक्षा में पढ़ाई के दौरान उसका उपयोग नहीं ले सकता। इसलिए कक्षा में जाने से पहले उसे प्रिंसिपल के पास जमा करवाया जा सकता है। फर्जीवाड़े की होगी जांच जोधपुर के आगोलाई में प्रधामंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े के लेकर कहा की इसमें 8 लोगों का जांच दल बनाया गया है। जिसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। दिलावर ने जोधपुर के बनाड़ स्तिथ सारण नगर की सड़क पर जमा होने वाले पानी को लेकर जिला कलेक्टर को निर्देशित किया।

Exit mobile version