सीआईडी उदयपुर जोन के AAO (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर) खड़क सिंह उर्फ सतीश जयपुर पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी को प्रेमिका और उसके 9 साल के बेटे की हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि CID अफसर 10 दिन पहले ही दोनों को मारने का प्लान बना लिया था। प्रेमिका और बेटे को जयपुर बुलाकर उनसे ही उनकी कब्र (गड्ढा) खुदवाई। दोनों को बताया कि यहां मैंने सोना दबा रखा है। पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी अफसर छुट्टी वाले दिन महिला को सरकारी ऑफिस में बुलाकर संबंध बनाता था। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो परेशान होकर पीछा छुड़ाने के लिए मारने का प्लान बनाया। 17 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- हत्या के प्रयास में खड़क सिंह (48) निवासी बुहाना झुंझनूं को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी प्रेमिका को सतीश नाम बता रखा था। जो पिछले 4 महीने से सीआईडी उदयपुर जोन में AAO (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर) के पद पर तैनात था। उससे पहले वह बासवाड़ा में पोस्टेड था। हरमाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे 17 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। बांसवाड़ा पोस्टिंग करते ही मिली प्रेमिका
खड़क सिंह पिछले 26 साल से पुलिस मुख्यालय में इंटेलिजेंस की वेरिफिकेशन ब्रांच में नौकरी कर रहा था। करीब एक साल पहले महिला कर्मचारी से अभद्रता की शिकायत पर खड़क सिंह का उदयपुर तबादला कर दिया गया था। बांसवाड़ा में पोस्टिंग मिलने के कुछ दिनों बाद ही उसकी मुलाकात 33 साल की नीता (बदला हुआ नाम) से हुई। बातचीत के दौरान नीता ने बताया- उसके पति की मौत 7 साल पहले हो गई। पति की मौत के बाद घरेलू काम कर 9 साल के बेटे को पाल रही है। पति की मौत की सहानुभूति और बेटे की परवरिश का झांसा देकर खड़क सिंह ने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। ऑफिस में बुलाकर बनाता शारीरिक संबंध
शनिवार-रविवार को अफसर के ऑफिस की छुट्टी होती थी। छुट्टी वाले दिन ऑफिस में बुलाकर खड़क सिंह नीता के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। विरोध करने पर झांसा देता कि हम दोनों तो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। जल्द ही तेरे से शादी कर लूंगा। करीब 4 महीने पहले खड़क सिंह का ट्रांसफर उदयपुर हो गया। ट्रांसफर होने के बाद उदयपुर में किराए का मकान ले लिया। मौका मिलते ही उदयपुर से बांसवाड़ा अपनी प्रेमिका को लेने आता। उदयपुर में किराए के मकान में पत्नी बनाकर रखा। शारीरिक संबंध बनाता था। उसके बाद प्रेमिका को बस में बैठाकर बांसवाड़ा वापस भेज देता था। घूमने के बहाने बुलाया उदयपुर
प्रेमिका नीता शादी का दबाव बनाने लगी। प्रेमिका और उसके बेटे की हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपी खड़क सिंह ने प्लान बनाया। 2 जुलाई को प्रेमिका नीता को कॉल कर उदयपुर घूमने बुलाया। साथ में बेटे और गहने लेकर आने के लिए कहा। उसी दिन बेटे को लेकर नीता उदयपुर आ गई। बस स्टैंड पर उतरने पर खड़क सिंह प्रेमिका और उसके-बेटे को अपने किराए के मकान पर ले गया। अंदर बंद कर जाता था बाहर
10 दिन तक दोनों मां-बेटे को खड़क सिंह ने किराए के मकान में रखा। यहां शादी का झांसा देकर 10 दिन तक देहशोषण करता रहा। घर से बाहर जाने पर मां-बेटे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर जाता था। प्लानिंग के तहत खड़क सिंह ने उदयपुर से 1 फावड़ा और 1 डंडा खरीदकर बैग में रख लिया। प्रेमिका को बोला- जयपुर में मेरा खुद का मकान है। जयपुर चलकर शादी कर लूंगा और तेरे बेटे को मेरे बेटे की तरह ही रखूंगा। मंदिर दर्शन की कहकर में ले गया जंगल
11 जून की रात करीब 9 बजे उदयपुर से मां-बेटे को ट्रेन में बैठाकर खड़क सिंह जयपुर के लिए रवाना हो गया। सुबह करीब 5:30 बजे जयपुर पहुंचने पर स्टेशन पर उतर गए। नृसिंह मंदिर दर्शन करवाने की कहकर ऑटो में बैठाकर जयपुर के पास नींदड की पहाड़ियों में ले गया। फिर ऑटो छोड़कर पैदल पहाड़ियों पर चढ़कर मंदिर जाने लगे। महिला को बताया यहां मैंने सोना-चांदी गाड़ रखा है। मां-बेटे को गड्ढा खोदने उतारा
मंदिर के पीछे सुनसान जगह (पहाड़ी) पर पहुंचने पर सोना-चांदी गड़ा होने की जगह बताई। बैग में रखकर लाए फावड़े निकालकर गड्ढा खोदने में मां-बेटे को मदद करने को कहा। मां-बेटे से ही आरोपी ने पहाड़ी पर 2 फीट गहरा गड्ढा खुदवा लिया। गड्ढा खोदने के लिए मां-बेटे दोनों को उसमें उतार दिया। चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
मां-बेटे के गड्ढे में उतरने के बाद आरोपी ने बैग में छिपा रखा धारदार चाकू निकाल लिया। आरोपी के हाथ में चाकू देखकर प्रेमिका के पूछने पर बोला- सोना-चांदी प्लास्टिक पैकेट में है। उसे काटकर निकालना पड़ेगा। कुछ ही देर में आरोपी ने जान से मारने के लिए बच्चे के गले पर वार किया। बच्चे को धक्का देकर गड्ढे में नीचे गिरा दिया। प्रेमिका नीता के गले पर भी चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर घायल कर दिया। पत्थर से मार, बचकर मंदिर भागे
बचने के लिए आरोपी को धक्का देकर प्रेमिका ने उसे नीचे गिरा दिया। जैसे-तैसे गड्ढे से खुद और बेटे को बाहर निकाला। लहूलुहान हालत में बच्चे ने पत्थरों से आरोपी खड़क सिंह पर हमला कर दिया। सिर में पत्थर लगने से खड़क सिंह चोटिल हो गया। बचने के लिए मां-बेटे भागते हुए कुछ दूरी पर स्थित नृसिंह मंदिर के अंदर चले गए। उनको पकड़ने के लिए आरोपी ने पीछा भी किया, लेकिन पकड़ में नहीं आने से उनकी जान बच गई। मंदिर में मौजूद तीन-चार पूजारियों ने हरमाड़ा पुलिस को सूचना दी। घायल मां-बेटे को पुलिस ने इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर करीब 40 किलोमीटर पीछा कर आरोपी हमलावर को सांगानेर सदर से पकड़ लिया। पीड़िता का कहना है कि सतीश ने गड्ढा हम दोनों को मारकर दबाने के लिए खोदा था। ये भी पढ़ें CID अफसर ने महिला और बच्चे पर किया जानलेवा हमला:शादी का दबाव बना रही थी महिला, जयपुर घूमने बुलाकर सुनसान जगह हत्या की कोशिश की सीआईडी उदयपुर जोन के AAO (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर) खड़क सिंह को जयपुर पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला और बच्चे को जयपुर में सुनसान जगह बुलाकर हमला कर दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। (पूरी खबर पढ़ें)
