प्रॉपर्टी विवाद के चलते भाई ने बहन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके के सेक्टर-21 में रविवार रात 9 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि चंद्रा सिंधी उर्फ गुड्डी की उसके भाई पुरुषोत्तम सिंधी ने हत्या की है। भाई-बहन के बीच विवाद हो गया था। इसी दौरान पुरुषोत्तम ने बहन के पेट में चाकू घोंप दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चंद्रा को एमडीएम हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि भाई-बहन के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था।