भीलवाड़ा । दैनिक भास्कर के अभियान ‘प्लास्टिक नहीं जूट सही’ में हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफईएस)संस्थाओं को शनिवार को जूट बैग वितरित किए। हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के सुनील सेन, राजवीर सिंह, अनिमेश जायसवाल, संपत गुर्जर, पिंटू मालावत को वितरित किए। एफईएस के स्टेट हैड शांतनु सिन्हा रॉय के नेतृत्व में बैग वितरित किए।