बांसवाड़ा पुलिस ने फर्जी बीमा क्लेम उठाने के प्रकरण में शनिवार को दो वकील को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक 5 लोग पुलिस गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही हैं। मामले की जांच कर रहे डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि बोरवट निवासी देवेंग पटेल की मौत का झूठा क्लेम उठाने में मृतक के बेटे योगेंद्र के साथ दो वकील बोदला निवासी हितेश पटेल और सालिया निवासी महेंद्र पटेल का भी हाथ है। दोनों ने देवेंग पटेल को कैंसर रोग होने के बाद भी उसके बेटे योगेंद्र के साथ मिलकर बीमा कंपनी से 16 मई 2015 को 50 लाख रुपए की पॉलिसी करवाई। इस पॉलिसी में एक्सीडेंट मौत होने पर 100% सम इंश्योर का प्रावधान था।इन्होंने पॉलिसी लेते वक्त कैंसर रोग को छिपाया था। 14 मई 2016 को दोपहर करीब 2.30 बजे देवेंग की कैंसर रोग के कारण तबियत खराब हुई और उसे एमजी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत की सूचना पर तुरंत दोनों वकील भी अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया। जहां तत्कालीन पीएमओ डॉ रवि उपाध्याय और एएसआई योहन कुमार के साथ मिलकर साजिश रची और प्राकृतिक मौत को एक्सीडेंट बताया। मृतक के बेटे योगेंद्र ने पिता की मौत के संबंध में यह रिपोर्ट दी थी कि गिरने से पिता की मौत हुई। इस मामले में पुलिस ने बेटे योगेंद्र सहित पीएमओ और एएसआई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जो अभी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि तीन की गिरफ्तारी पहले होने के बाद यह दोनों वकील फरार हो गए थे। बाद में उन्हें ट्रेस किया तो इनकी लोकेशन भीलवाड़ा मिली, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब इनसे पूछताछ करने पर अन्य मामले भी सामने आएंगे।

By

Leave a Reply

You missed