Site icon Raj Daily News

फार्म हाऊस में 1 साल में 2 बार चोरी:चोरी कर ले गए सोलर प्लेट, केबल, चोरों का नहीं लगा सुराग

1002476917 1721023858 r1r2y8
WhatsAppFacebookTwitterXShare

पाली में एक फार्म हाऊस में चोरों ने एक साल में दो बार चोरी कर सोलर प्लेट्स और अन्य सामान चोरी कर ले गए। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी हैं। इसे में पीड़ित परिवार थाने के चक्कर काट परेशान हो रहे है। जानकारी के अनुसार नाना थाना एरिए के सेंदला (बेड़ा) निवासी हनवंत सिंह पुत्र बाबू सिंह रावणा राजपूत ने बताया कि कुमटिया गांव के निकट सेंदला फार्म हाऊस हैं। जहा सिंचाई के लिए सोलर पम्प, विद्युत पम्प सेट लगे हुए है। 8 जुलाई की रात को चोर पम्प सेट के केबल, सोलर प्लेट के नीचे की केबल चोरी कर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि करीबन 9–10 माह पहले भी यहा चोरी हुई थी। लेकिन अभी तक चोरों का पुलिस सुराग नहीं जुटा सकी हैं। इसे में चोरों के हौसले बुलंद हैं।

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version