अमीरों की जिंदगी बचाने के लिए गरीबों की ‘जान’ सोशल मीडिया पर नीलाम की जा रही है। सोशल मीडिया पर फैला दलालों का नेटवर्क पुलिस की नाक के नीचे यह सौदेबाजी कर रहा है। अमीरों से 45 लाख लेकर दलाल गरीबों से उनकी जिंदगी महज 4 लाख रुपए में खरीद रहे हैं। भास्कर रिपोर्टर ने इस घिनौने खेल को उजागर करने के लिए 1 महीने तक पड़ताल की। कई दलालों से हिडन कैमरे पर बात की। इस दौरान जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला था। 15 जुलाई से पढ़िए स्पेशल सीरीज ‘ऑपरेशन K’ सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर…