1054c73e ca44 490b a196 cc8635bf97651737635048913 1737636752 ZVzVTB

झालावाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बकानी में गुरुवार को पूर्व छात्र सेवा समिति का वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित किया। कलेक्टर ने जिले में चल रहे ‘बचपन बचाओ – नशा और मोबाइल की लत छुड़ाओ’ अभियान पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में मोबाइल की लत बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना रही है। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे बच्चों को मोबाइल का सीमित उपयोग करने दें और खुद भी इसका कम इस्तेमाल करें। स्कूल से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि 2013 से कार्यरत पूर्व छात्र सेवा समिति ने स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में समिति के सहयोग से निर्मित रंगमंच का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ शम्भुदयाल मीणा, एसडीएम झालावाड़ अभिषेक चारण, डीईओ हेमराज पारेता, तहसीलदार गजेन्द्र कुमार और स्कूल के प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply