मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट घोषणाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे आमजन योजनाओं से त्वरित लाभान्वित होंगे और प्रदेश के चहुंमुखी विकास को गति मिलेगी। जनकल्याण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी घोषणाओं की कार्ययोजना जल्द बनाएं। इनमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं जिला प्रभारी सचिव हरिमोहन मीणा ने शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के संबंध में उच्च अधिकारियों की बैठक ली। मीणा ने कहा कि संवेदनशील और पारदर्शी शासन का संकल्प आप सभी के सहयोग से ही साकार हो सकता है। ऐसे में सुशासन की भावना के साथ जिम्मेदारी से राज-काज सम्पादित करें। उन्होंने बजट घोषणाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों की समयबद्ध क्रियान्वित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घोषणाएं समय पर पूरी हों, ताकि आमजन को इनका समय पर लाभ मिले। कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं
जिला प्रभारी सचिव ने विभागों की एक-एक घोषणाओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उनकी कार्ययोजना पूछने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घोषणाओं में आवश्यक भूमि अधिग्रहण कार्य भी जल्द कराएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क, आरओबी निर्माण उच्च गुणवत्ता से बनवाएं और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं होने दिया जाए। मीणा ने कहा कि जिले में नशा मुक्ति केंद्र की घोषणा हुई है। इसके निर्माण की तैयारियां जल्द करें, ताकि जिले में बढ़ती नशा प्रवृति से निजात मिल सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभागीय अधिकारी नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करें। महिला स्वरोजगार को मिले बढ़ावा
मीणा ने कहा कि महिलाओं का सर्वोंगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राजीविका के जरिए स्वयं सहायता समूहों को लेकर भी घोषणाएं हुई हैं। इसलिए महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऐसे समूहों को लेकर नियमित प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाएं। मीणा ने नगरीय निकाय, पंचायती राज और ग्रामीण विकास, राजीविका, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, पीएचईडी, जल संसाधन, उद्योग एवं वाणिज्य, उद्यानिकी सहित अन्य विभागीय घोषणाओं पर भी चर्चा की। साथ ही नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में चयनित संगरिया उपखंड के कार्य प्रगति को लेकर भी जानकारी ली। परिवादियों से संवाद कर करें समाधान
जिला प्रभारी सचिव ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में अच्छा कार्य हुआ है, लेकिन कई विभाग अभी भी निस्तारण में लम्बा समय ले रहे हैं। इसलिए परिवेदनाओं के निस्तारण के समय परिवादियों से सम्पर्क किया जाए। उन्हें समाधान के बारे में बताए और संतुष्ट करें। क्लाविटी ऑफ डिस्पोजल पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर स्वयं प्रकरणों को देखें। मीणा ने जिला कलेक्टर को घोषणाओं की प्रगति की अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर कानाराम ने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप सभी अधिकारी-कर्मचारी मिलकर कार्य करें। घोषणाओं का समयबद्ध और पारदर्शिता से पूरा करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास सागंवान, उप वन संरक्षक सुरेश कुमार आबुसरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, उपमहानिरीक्षक पंजीयन संजू पारीक सहित सभी विभागों से जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
