अजमेर जिले के प्रभारी सचिव एवं आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन शनिवार को अजमेर आए और बजट घोषणाओं को लेकर अफसरों की बैठक ली। जैन ने बजट घोषणाओं पर टाइम लाइन के अनुसार काम करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अजमेर कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक के दौरान जैन ने बजट घोषणाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की और बजट घोषणाओं के संबंध में त्वरित गति से पत्राचार करने व इसके लिए अलग -अलग पत्रावलियां तैयारियां करने के निर्देश दिए। साथ ही काम टाइम लाइन के अनुसार समय पर पूरा हो, इसका ध्यान रखने की हिदायत भी दी। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बजट घोषणाओं की प्रगति से अवगत कराया। पढें ये खबर भी… लोक अदालत में निपटे सालों पुराने मामले:बच्चे की खातिर फिर से एक हुए पति-पत्नी अजमेर सहित जिले भर में राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को हो रही है। इसके लिए जिले में कुल 22 बैंच गठित की गई है। अजमेर मुख्यालय पर 10 बैंच हैं। इसके लिए लगभग तक 50 हजार 638 मामले चिह्नित किए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक