Site icon Raj Daily News

बजट में घोषणा, बांदीकुई में आगरा फाटक पर बनेगा ROB:इंडस्ट्रियल व लॉजिस्टिक हब, ट्रॉमा सेंटर भी मिला; दौसा को खेल एकेडमी-स्पोर्ट्स कॉलेज की सौगात

प्रदेश की भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दौसा जिले के लिए कई घोषणाएं कीं। जिले में खेल एकेडमी और स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेगा। बांदीकुई को इंडस्ट्रियल एवं लॉजिस्टिक हब और ट्रॉमा सेंटर मिला है। पूरे जिले में 5 करोड़ की लागत से सड़कें मंजूर की गई हैं। दौसा जिले के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। किस विभाग में क्या ऐलान किए गए हैं, जानिए… स्वास्थ्य क्षेत्र शिक्षा स्ट्रक्चर विकास कार्य बिजली, ऊर्जा उद्योगों के लिए सामाजिक सुरक्षा संबंधी घोषणा युवाओं के लिए पेयजल के लिए दौसा जिले के लिए अन्य घोषणाएं यह भी पढ़ें दीया बोलीं-युवाओं की बात कर रही हूं,वो तो सुन लीजिए:स्पीकर ने धारीवाल से कहा- आप बीमार हो बैठिए; विपक्ष के नेता चुप बैठे, आप नेतागिरी कर रहे वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल राजस्थान का पहला फुल बजट पेश किया। दीया ने बजट घोषणा के दौरान स्वामी विवेकानंद, भीमराव अंबेडकर, विनोबा भावे, संत हरिदास, निदा फाजली और एमएस स्वामीनाथन की पंक्तियां भी कहीं।(पढ़ें पूरी खबर)

Exit mobile version