8 1720934170 81DgyP

राजसमंद में कांकरोली पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान बजरी माफियाओं ने डंपर चढ़ाने का प्रयास भी किया। कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनुवंत सिंह सोढा के अनुसार अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष्ज्ञ अभियान के तहत बजरी माफिया गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
कांकरोली पुलिस ने मोही फाटक रोड पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान मोही की तरफ से आ रहे बिना नम्बर के डंपर को रूकवाया, लेकिन ड्राइवर ने डंपर नहीं रोका। ड्राइवर ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी और पुलिस की बोलेरो गाड़ी डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद ड्राइवर डंपर को शांति कॉलोनी की तरफ भगा ले गया। इस पर पुलिस ने डंपर का पीछा किया। इस दौरान आसोटिया बाग के पास एक कार बीच में आ गई। जिससे कार, पुलिस की बोलेरो के आगे अवरोध बन गई। इस दौरान ड्राइवर हरि उस्ताद ने डंपर में भरी बजरी बीच रोड पर ही खाली कर दी। बाद में मौके से डंपर लेकर भाग गया।
पुलिस ने बाद में डंपर ड्राइवर हरि राम को डिटेन किया। जिससे पूछताछ करने पर उसने डंपर के मालिक का नाम बताया, जो कि कार में सवार था। जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार किशन लाल को भी डिटेन किया। पुलिस ने इस मामले में डंपर ड्राइवर हरिराम भील निवासी गुडली और कार में सवार किशन लाल खटीक निवासी मोही को गिरफ्तार किया।

By

Leave a Reply