नारेड़ा| क्षेत्र में दोपहर बाद पाठेडा, लुहारिया, केदाहेड़ी, हीकड, रहलाई गांव में आधा घंटा तेज बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। किसानों को धान की रोपाई में बरसात की पानी से मदद मिली है। पिछले कुछ दिनों से किसान व ग्रामीण बिजली ट्रिपिंग के बीच उमस व गर्मी से परेशान थे।