Site icon Raj Daily News

बस ऑपरेटर ने डीटीओ के सामने दी आरटीओ को पीटने की धमकी

जयपुर | आरटीओ जयपुर द्वितीय कार्यालय में डीटीओ के सामने आरटीओ के हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट डीटीओ की ओर से विभाग को दी गई है। डीटीओ संजय शर्मा ने बताया कि 9 जुलाई को बस ऑपरेटर बापू नगर निवासी राजसिंह चौधरी अपने भाई अजय चौधरी के नाम पंजीकृत वाहन संख्या एचआर 55 एई 0865 के न्यायालय की ओर से जारी रसीद और आवेदन के साथ कार्यालय में उप​िस्थत हुए। उन्होंने बताया कि परिवहन निरीक्षक दिनेश सिंह की मौजूदगी में राजसिंह चौधरी ने बातचीत करते हुए धमकी दी कि हरियाणा से लड़के बुलाकर इसके हाथ-पैर तुड़वाऊंगा, ये याद रखेगा, पता नहीं चलेगा कौन मार गया। इस बारे में जिला परिवहन अ​धिकारी संजय शर्मा ने प्रादे​शिक परिवहन अ​धिकारी को जानकारी दी। डीटीओ शर्मा ने बताया कि यात्री वाहनों के विरुद्ध पंजीयन निलंबन की कार्रवाई करने के कारण बस ऑपरेटर राजकीय कार्मिकों से रंजिश रख रहे हैं। राजसिंह चौधरी की ओर से राजकार्य के दौरान लोकसेवक के विरुद्ध धमकी देकर आपरा​धिक कृत्य किया है। इससे राजकीय कार्यालय में राजकार्य में बाधा उत्पन्न हुई है।

Exit mobile version