राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। बजट में बांसवाड़ा-अजमेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा माही बांध से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों में पानी पहुंचाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके लिए सरकार ने इस बजट में 14100 करोड़ रुपए की परियोजना का ऐलान किया है। दोनों ही परियोजना के लिए इस साल 50 करोड़ रुपए डीपीआर बनाने पर खर्च होंगे। फीडर नहर से जयसमंद बांध में लाया जाएगा पानी पहली परियोजना के मुताबिक माही बेसिन की झाखम नदी और बांध के अधिशेष जल को फीडर नहर के माध्यम से जयसमंद बांध में लाकर चित्तौड़ और भीलवाड़ा के बांधों को भरने का काम किया जाएगा। इससे उदयपुर, चित्तौड़ भीलवाड़ा में पेयजल के अलावा 70हजार हेक्टर क्षेत्र सिंचित होगा। दूसरी परियोजना की बात करें तो उसमें माही और सोम नदी में मानसून में पानी को जयसमंद सहित अन्य बांध भरते हुए जवाई बांध तक पहुंचाया जाना प्रस्तावित है। ईसाई उदयपुर, सिरोही, पाली और जोधपुर में पेयजल के अलावा 16 हजार हेक्टर क्षेत्र सिंचित होगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होगा 358 किमी लंबा बजट में अन्य घोषणाओं को देखे तो अजमेर-बांसवाड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है। जिसकी लंबाई 358 किमी होगी। साथ ही समाई माता पहाड़ी पर रोप-वे बनाने का ऐलान भी किया गया है। बजट में बांसवाड़ा के टूरिस्ट प्लेस पर ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने, नगरीय निकाय क्षेत्र के बाजर और पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट बनाने का ऐलान किया गया। घोषणा के तहत जिले को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति मिली है। जिसमें बांसवाड़ा से अजमेर 358 किमी का रोड शामिल है। प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी। ये एक्सप्रेस-वे जयपुर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किमी, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किमी, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी, बीकानेर-कोटपूतली 295 किमी, ब्यावर-भरतपुर 342 किमी, जालोर-झालावाड़ 402 किमी, अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी, जयपुर-फलौदी 342 किमी, श्रीगंगानगर-काेटपूतली 290 किमी होगा। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के बाजर और पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे। पर्यटन स्थल समाई माता मंदिर पहाड़ी पर रोप वे की डीपीआर बनाई जाएगी। ये घोषणाएं भी जिले के लिए अहम फोटो एंड वीडियो- भरत कंसारा।