11jaipurcity pg2 0 ee331d8c 69e7 4a95 9958 6aa2044a59fb large s8MqL7

बाइक टैक्सी चालक को एयरपोर्ट के पास से दो लोगों को ऑफ लाइन राइड पर ले जाना महंगा पड़ गया। बदमाश युवक बाइक चालक को लेकर प्रताप नगर के सेक्टर-35 के सुनसान इलाके में लेकर गए, जहां पर उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक, 600 रुपए और हेलमेट लूट कर ले गए। पीड़ित ने मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को दौसा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना स्पेशल के दशरथ चौधरी की अहम भूमिका रही है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र उर्फ कन्नू पुत्र महेशपाल कश्यप निवासी मालपुरा गेट और सादाब उर्फ छोटू पुत्र फारुख निवासी टोंक के है। दोनों जयपुर से बाइक लूटने के बाद बालाजी गए, जहां पर भंडारे में खाना खाया और वापस बालाखेड़ी दौसा आ गए, जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से लूटा गया सामान और बाइक को बरामद कर लिया।

By

Leave a Reply