pali09 1720924382 6y0IzW

पाली में 30 साल का एक युवक सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होने के कारण सड़क किनारे खाई में बाइक सहित गिर गया। हादसे में उसका एक पैर टूटकर अलग हो गया। गनीमत रही कि हेलमेट पहने हुए था। ऐसे में उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार पाली जिले के रोहट के निकट शनिवार शाम को सड़क पर अचानक आए मवेशी से बचने के चक्कर में बाइक असंतुलित होने से 30 साल का दीपक पुत्र महेन्द्र पंडित सड़क किनारे खाई में बाइक सहित गिर गया। जिससे उसका एक पैर टूट गया। गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहन रखा था। जिससे उसकी जान बच गई। युवक उदयपुर से जोधपुर जा रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। घायल ने बताया कि वह जिम में प्रोटिन पाउडर सप्लाई का काम करता है। इसी काम से जोधपुर जा रहा था। लेकिन मवेशी के कारण हॉस्पिटल पहुंच गया।

By

Leave a Reply