ajmer11659579570166874087016836129101700537023 1720755605 1fm4bE

अजमेर में बाजार गई एक महिला की ई-रिक्शा में चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। बाजार से लौटने के बाद जब घर पहुंची तो पता चला। पास ही बैठी एक युवती पर शक जताया है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सरस्वती कालोनी गोनेर रोड (जयपुर ) हाल परनामी रेजिडेन्सी आनासागर लिंक रोड अजमेर निवासी ललिता शर्मा (30) पत्नी रजनीश शर्मा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि वह और उसकी जेठानी वर्षा वैष्णव आनासागर लिंक रोड से ई -रिक्शा में बैठकर बाजार में खरीददारी के लिए आ रहे थे। बजरंगगढ से थोडा आगे ई-रिक्शा काे एक महिला व दो लडकियों ने रुकवाया व रिक्शे मे ही बैठ गई। बराबर मे बैठी हुई 25 साल की लड़की बार बार कन्धे पर हाथ डाल रही थी और बार बार उसे हटा रही थी। थोडा आगे चलते ही उसने उल्टी का बहाना बनाकर सामने आकर बैठ गई। इस दौरान नगर -निगम चूडी बाजार पहुंच गए और उतर कर बाजार चले गए। बाजार से खरीददारी करके वापस दूसरे ई -रिक्शा में बैठकर घर आ गए। घर आने के बाद पता चला कि गले में सोने की चेन नहीं है। या तो ये चेन कहीं गिर गई या फिर किसी ने तोड़ ली। लेकिन पूरा यकीन है कि चेन उस युवती ने रिक्शा में तोड़ ली। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढें ये खबर भी… किडनेप व रेप के आरोपी को 20 साल की सजा:कोर्ट ने कहा-नाबालिग के साथ यौन हिंसा गम्भीर, नरमी उचित नहीं पोक्सो प्रकरण की विशिष्ट कोर्ट संख्या दो के न्यायाधीश ने पीसांगन थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण और दुराचार के मामले में आरोपी को 20 साल का कारावास और 60 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है। फैसले में न्यायालय ने टिप्पणी भी की है कि नाबालिगों के साथ यौन हिंसा गंभीर है, इसलिए आरोपी के प्रति किसी तरह की नरमी नहीं बरती जा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply