भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत किया। इस बजट में सत्तारूढ़ दल के विधायकों व मंत्रियों की विधानसभा को ज्यादा तवज्जो दी गई, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की विधानसभा में कोई बड़ी घोषणाएं नहीं हुई। बाड़मेर में सबसे ज्यादा सौगातें विधानसभा गुड़ामालानी को मिली। जहां से राज्य मंत्री केके विश्नोई ने नगर पालिका, पॉलिटेक्निक कॉलेज, ईको टूरिज्म सहित कई बड़े कार्यों की घोषणाएं करवाई है। चौहटन से आदूराम मेघवाल विधायक है, उन्होंने चौहटन में नगर पालिका की घोषणा करवाई है। सिवाना से हमीरसिंह व पचपदरा अरुण चौधरी विधायक है। दोनों विधानसभाओं में सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। जबकि बायतु में कांग्रेस से हरीश चौधरी विधायक है, यहां सिर्फ बस स्टैंड की घोषणा हुई है। इसके अलावा शिव से रविंद्रसिंह भाटी और बाड़मेर से डॉ. प्रियंका चौधरी विधायक है। यहां कोई अलग से बड़ी घोषणाएं नहीं हुई है। बाड़मेर में एयरपोर्ट के लिए जमीन निशुल्क आवंटन की घोषणा की गई, जबकि यह पूर्व में भी सरकार स्वीकृति जारी कर चुकी है। किसानों के लिए: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम में 2 मेगा वॉट क्षमता तक सोलर प्लांट की स्थापना होगी। इसके लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। बिजली से वंचित 2.8 लाख से अधिक घरों से 2 वर्षों में बिजली से जोड़ा जाएगा। ब्याज मुक्त फसली ऋण और हर घर तक जल पहुंचाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। बाड़मेर से निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य (25 किमी.) के लिए 10 करोड़ रुपए, बाड़मेर ब्लॉक प्रिंटिंग के लिए स्थानीय उत्पाद को बढ़वा दिया जाएगा। उत्तरलाई हवाई अड्डे पर स्थानी सिविल एनक्लेव व अप्रोच रोड के लिए सरकार निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाएगी। बाड़मेर आईटीआईएस में नवीन ट्रेड शुरू किए जाएंगे। शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी की विधानसभा के लिए कोई अलग से घोषणा नहीं हुई है। प्रदेशभर में लागू होने वाली घोषणाएं यहां भी लागू होगी। गुड़ामालानी से विधायक व राज्य मंत्री केके विश्नोई की बाड़मेर जिले की विधानसभाओं में सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई है। गुड़ामालानी में नगर पालिका, नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा। खारी गुड़ामालानी में पीएचसी, जालबेरी धोरीमन्ना में एईएन ऑफिस , गुड़ामालानी नहरी तंत्र के सुचारू संचालन को डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। धर्मपुरा में श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र, धुंधलेश्वर महादेव मंदिर धोरीमन्ना का सौंदर्यीकरण व आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी।