बारां| बारां ताजिये के लाइसेंसधारियों व पंचायत सदरों ने एक मीटिंग दरगाह हजरत मर्दान गेब र.अ. पर रखी गई। प्रेस प्रवक्ता इरफान खान ने बताया कि मीटिंग में सभी पंचायतों के सदर व लाइसेंसधारियों ने तय किया कि 14 जुलाई दोपहर को सद्दे (निशान) निकाले जाएंगे व 16 जुलाई दोपहर को चादर निकाली जाएगी एवं 16 जुलाई को रात के ताजिये निकाले जाएंगे। 17 जुलाई को दिन के ताजिये निकाले जाएंगे। मीटिंग में खलील खान गौरी एडवोकेट, अशफाक मयूर, इरफान अशरफी, अब्दुल सलाम बाबा, पिंटू पेंटर, सलाम भाई, इकबाल नेता, मा. इकबाल, मुंशी नूर मोहम्मद, शोयब कालू, इमरान खान, अमीन भाई, अब्दुल रफीक, पार्षद जाकिर खान, पार्षद शरीफ भाई, अब्दुल अजीज पार्षद, समीर खान पार्षद आदि मौजूद रहे।