whatsapp image 2024 07 11 at 084603 1720668050 yKTGbU

अलवर के नटनी के बारा के पास रूपारेल नदी बुधवार शाम की बारिश के बाद उफान पर दिखी। इस सीजन में पहली बार नदी में इतना पानी आया। यह पानी जयसमंद बांध में भी पहुंचा है। अभी जयसमंद व सिलीसेढ़ बांध में पानी की आवक बहुत कम है। इस बार बारिश अलग-अलग पॉकेट में है। कहीं बहुत कम तो कुछ ही दूरी पर तेज बारिश हो जाती है। अलवर में 56 मिमी वहीं मुंडावर में 30 मिमी अलवर में शाम को करीब 56 मिमी बारिश हुई। जबकि मुंडावर में 30 मिमी बारिश दर्ज हुई। सिलीसेढ़ के आसपास बारिश कम रही। पिछले 24 घंटे में अलवर में 56, रामगढ़ 12, राजगढ़ 12्, बहादरपुर 4,थानागाजी 7,बहरोड़ व बानसूर में 17 मिमी बारिश हुई है। इस समय जिले के छह बड़े बांधों में पानी की आवक है। सिलीसेढ़ बांध में अभी 18 फीट 9 इंच ही पानी है। इस सीजन में पानी की आवक बहुत कम हुई है। अलवर शहर में पानी भर गया शाम की बारिश से अलवर शहर में पानी भर गया। सबसे अधिक जिला अस्पताल, काली मोरी, अम्बेडकर सर्किल, बस स्टैंड रोड सहित प्रमुख बाजारों मे ंपानी भर गया था। असल में अलवर शहर में पानी की निकासी का सिस्टम धराशायी है। थोड़ी सी बारिश का पानी रोड पर भर जाता है।

By

Leave a Reply

You missed