Site icon Raj Daily News

बारिश के बीच धौलपुर शहर में निकली जगन्नाथ शोभायात्रा:रथ को श्रद्धालुओं ने रस्सी से खींचकर पहुंचा राधा बिहारी मंदिर

धौलपुर में इस्कॉन मंदिर की ओर से बारिश के बीच जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। पेंच वाले हनुमान जी से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राधा बिहारी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान शहर भर में निकाली गई रथ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। भगवान जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालुओं ने रास्ते से खींचकर राधा बिहारी मंदिर तक पहुंचाया। इस्कॉन राजस्थान की रीजनल सेक्रेटरी विष्णुनाम दास ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान इस्कॉन से जुड़े लोगों के साथ देश और विदेश के श्रद्धालु भी मौजूद रहे। रथ यात्रा के दौरान ढोल और मंजारों के साथ हरि नाम, हरे कृष्ण संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। रथ यात्रा पेंच वाले हनुमान मंदिर से शुरू होकर फद्दी खां चौराहा, हरदेव नगर, जगन टॉकीज, लाल बाजार, सब्जी मंडी और गांधी पार्क होते हुए राधा बिहारी के मंदिर पर पहुंची। शहर भर में निकाली गई रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रथ के दोनों ओर बंधे हुए रस्सों से खींचकर रथ को मंदिर तक पहुंचा। हरि नाम संकीर्तन के साथ निकाली गई रथ यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया। जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर की राधा बिहारी मंदिर पर छप्पन भोग लगाए गए। शहर भर में निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version