Site icon Raj Daily News

बारिश से मौसम खुशनुमा, मंदिर पर बिजली गिरी:सबसे ज्यादा अलीगढ़ में 24 MM, टोंक शहर में 12 MM बारिश

1001583998 1720619996 8ZkBgH

दिन भर उमस और गर्मी के बीच शाम को जिला मुख्यालय समेत जिले के आधा हिस्से में मौसम बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश हुई। पानी रोड पर बह निकला। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं पीपलू क्षेत्र के कल्याणपुरा स्थित शिव मंदिर पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मंदिर की छत के शिखर पर लगा ध्वज जल गया, तांबे का शिखर काला पड़ गया। मंदिर में जगह-जगह दरारें पड़ गई। वहां लगे इन्वर्टर, बिजली लाईन भी पूरी तरह जल गई। करीब आधा से एक घंटा तक हुई यह बारिश सबसे ज्यादा अलीगढ़ में 24 MM हुई। जिला मुख्यालय पर भी 12 MM, नगरफोर्ट में 11 मम, पनवाड़ में 4 MM बारिश हुई है। इस्के अलावा भी घाड़, आवा समेत जिले के कई इलाकों में कई हल्की तो कई तेज बारिश हुई है। उधर शाम को हुई इस बारिश से अधिकतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस रह गया। इससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। मौसम में ठंडक बनने के बाद लोगों की चहल पहल बाजारों मे बढ़ गई। ज्ञात रहे कि बुधवार सुबह से ही धूप में तेजी थी। दोपहर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से परेशान रहे। शाम करीब पांच बजे मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ तो तेज हवा के साथ जिला मुख्यालय समेत देवली, नगरफोर्ट, दूनी तहसील क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला रुक रुक कर करीब एक घंटा तक जारी रहा। इससे लोगों को काफी राहत मिली। अभी भी कई गांवों में हल्की बारिश हो रही है। मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से डर गए लोग पीपलू कस्बे सहित क्षेत्र में बुधवार शाम को बारिश के साथ आकाश में तेज गर्जना हुई। इस दौरान क्षेत्र के कल्याणपुरा स्थित शिव मंदिर पर शाम साढे पांच बजे आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मंदिर की छत के शिखर पर लगा ध्वज जल गया, तांबे का शिखर काला पड़ गया। साथ ही मंदिर में जगह-जगह दरारें आई हैं। वहीं इन्वर्टर, बिजली लाईन भी पूरी तरह जल गई। बिजली गिरने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने बताया कि तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से सभी सहम गए थे। हालांकि जनहानि बच गई। मंदिर में उस समय कोई नहीं था। फोटो-वीडियो: रवि विजयवर्गीय, पीपलू और अविनाश मीना, घाड़

Exit mobile version