49b4c791 99a8 4819 af70 8f05743b338f1720690468792 1720696870

बारां शहर में स्कूली बच्चों को स्कूल लाने ले जाने वाली बाल वाहिनी संचालकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद बाल वाहिनी संचालकों ने परिवहन विभाग विभाग कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों पर मनमाने चालान की कार्रवाई करते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही संचालकों ने विभाग की ओर से मनमानी कार्रवाई नहीं रुकने पर बाल वाहिनियों का संचालन बंद करने की भी चेतावनी दी है। यूनियन के पदाधिकारी लीलाधर सुमन ने बताया कि वाहन चालक पूरी सुरक्षा और देखरेख के साथ विद्यार्थियों को घर से स्कूल तक लाने ले जाने का कार्य कर रहे है, लेकिन पिछले दिनों से परिवहन विभाग के अधिकारी बाल वाहिनियों को रोककर अवैध बताते हुए मनमानी कार्रवाई कर रहे है। परिवहन विभाग के अधिकारी बाल वाहिनियों के चालकों के 10 से 15 हजार से से अधिक राशि के चालान बना रहे है। जबकि बाल वाहिनियों के संचालन में महीने में महज 5 से 7 हजार रुपए के ही बचत होती है। ऐसे में चालान की इतनी बड़ी राशि उनके लिए चुकाना भारी पड़ेगा। साथ ही संचालकों ने अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के दौरान मोबाइल ओर लाइसेंस छिनने का भी आरोप लगाया है। बाल वाहिनी संचालकों का कहना है कि अन्य टैक्सी यूनियन और ट्रक यूनियन के वाहनों समेत अन्य कई वाहन नियम विरोध चल रहे है, लेकिन उन पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। संचालकों ने कहा कि अगर विभाग के अधिकारियों का यहीं रवैया रहा तो शहर में संचालित बाल वाहिनियों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply