9855cf55 813b 44ec 8049 2007194e7370 1720953694 AbKjlz

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के करोड़ी गांव में रविवार को उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ, जब एक युवक हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गया और सुसाइड की धमकी देने लगा। नीचे खड़े पुलिसकर्मी बार-बार उसे उतरने को कहते रहे, लेकिन काफी देर तक उसने उनकी एक नहीं सुनी और खंभे पर चढ़ा रहा। इसका पता चलते ही मौके पर बड़ी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद करवाकर युवक को नीचे उतारा। जब जाकर राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में ड्रामा होता दिख रहा है। दरअसल, करोड़ी गांव के बन्नूलाल व दीपेन्द्र आदि के बीच पिछले काफी दिनों जमीनी विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष ने खेत पर आवाजाही के लिए रास्ता निकलवाकर उसमें मोरम डालकर पक्का कर रहा था कि दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। आपसी विवाद की सूचना पर थाने के ड्यूटी आफिसर दीपक सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंची। इस दौरान दूसरे पक्ष का युवक हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गया और करंट से सुसाइड की धमकी देने लगा। इसे देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पुलिसकर्मी युवक को खंभे से नीचे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन उसने एक नहीं सुनी और रास्ता निर्माण बंद कराने पर बंद कराने पर अड़ गया। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद बडी मुश्किल से युवक को खंभे से नीचे उतरवाया। मामले में पुलिस ने महेन्द्र, दीपेन्द्र व बन्नू लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By

Leave a Reply