बांसवाड़ा| भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने गुरुवार को प्रदेश संयोजक रवींद्र बरजोड़ के नेतृत्व मंे जीजीटीयू के कुलपति को ज्ञापन देकर बीए िद्वतीय व तृतीय वर्ष का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की है। जिला संयोजक कमलेश चरपोटा ने बताया कि कई विद्यार्थियों के अच्छी पढ़ाई करने के बावजूद कम नंबर देकर पूरक बताया जा रहा है। इसलिए इनका संशोधति परिणाम जारी करने, पुनर्मूल्यांकन फीस कम करने आदि की मांग की। साथ ही मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को बाहर आकर ज्ञापन लेने की बात कही। मोर्चा ने जीजीटीयू के बाहर 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। कुलपति ने बाहर आकर विद्यार्थियों से ज्ञापन लेकर 10 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डूंगरपुर जिला संयोजक तुषार परमार, प्रतापगढ़ जिला संयोजक विक्रम निनामा, पूर्व जिला संयोजक संजय मईड़ा, ब्लॉक संयोजक राजेश डिंडोर, विजयपाल होता, रवि परमार, रीना, शीतल, सोनिया, सविता, दीपिका, संतोष, मनीषा, रंजना, नैना, रेणुका, हीना, शीतल कोपशा, ऊषा, छात्र प्रतिनिधि बहादुर, मोहनलाल, राहुल, संजय आदि मौजूद रहे।