bhajan lal at bikaner 730 1720586954 yCbO6U

भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में बीकानेर को जहां कुछ सौगात दी है, वहीं कुछ टीस बाकी रह गई है। बीकानेर को अब तक पूगल और छत्तरगढ़ में सोलर पार्क देने की बड़ी घोषणा हुई है कई उम्मीद बाकी है। बीकानेर को क्या मिला और क्या नहीं मिला? इस सवाल से परे राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने-अपने हिसाब से बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस नेता जहां बजट को जनता की भावना के खिलाफ बता रहे हैं, वहीं भाजपा का कहना है कि इससे बेहतर बजट हो ही नहीं सकता था। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण के शुरूआती दौर में ही बीकानेर के पूगल और छत्तरगढ़ को सोलर पार्क देने की घोषणा कर दी है। सोलर पार्क लगने से क्षेत्र में न सिर्फ बिजली संकट में कमी आएगी, बल्कि किसानों को भी फायदा होगा। अब तक सोलर प्लांट बारानी क्षेत्र में ही लग रहे थे लेकिन इस बार सरकार ने पूगल और छत्तरगढ़ जैसे नहरी क्षेत्र में प्लांट की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा- हर घर नल पहुंचाने की योजना में पूर्व सरकारी की लापरवाही से प्रदेश पीछे रहा। जलजीवन मिशन में 25 हजार घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। 5046 गांवों को सतही जल से पानी पहुंचाया जाएगा। नए पेयजल प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई। बजट में अब तक ये घोषणाएं अभी ये उम्मीद और है इस बजट में बीकानेर को सबसे बड़ी उम्मीद रेलवे क्रासिंग की समस्या के समाधान की थी। पिछले चुनाव में भाजपा ने रेलवे क्रासिंग को ही मुद्दा बनाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी, इस बजट में कोई ठोस निर्णय होगा। पिछली कांग्रेस सरकार ने रेलवे क्रासिंग समस्या के लिए निजात के लिए दो ओवरब्रिज का बजट जारी कर दिया था। काम शुरू नहीं हो सका। ऐसे में इस बजट में काम शुरू करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की उम्मीद की जा रही थी।

By

Leave a Reply