Site icon Raj Daily News

बुजुर्ज को इतना पीटा कि 7 फेक्चर हो गए:2 बाइक पर आए थे 6 युवक; हाथ-पैर तोड़ मोबाइल-रुपए लूटे

pali08 1720922077 vKuajm

पाली में 60 साल के बुजुर्ग को सुनसान रास्ते पर रोककर दो बाइक पर आए 6 नकाबपोश युवकों ने सरियों से बुरी तरह पीटा। 7 हजार रुपए और मोबाइल लेकर भाग गए। मारपीट में वृद्ध गंभीर घायल हो गया। जिससे उनके हाथ-पैर में 7 फेक्चर हो गए। जिसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार पाली जिले के बेड़ा (नाना) गांव निवासी 60 साल के मदनलाल पुत्र साकलाराम मालवीय लोहार शनिवार को बेड़ा से कोठार गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दो बाइक पर 6 युवक आए। सूनसान रास्ते पर उनकी बाइक को रुकवाई और ताबड़तोड़ सरियों से वृद्ध पर हमला कर दिया। वह बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा लेकिन वहां सुनसान रोड पर उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था। जाते-जाते बदमाश वृद्ध का मोबाइल और जेब में रखे सात हजार रुपए भी ले गए। घायल वृद्ध को एम्बूलेंस की सहायता से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। दोनों हाथों और पेरों में उसके प्लास्टर बंधा है। बोला- मुंह पर रुमाल बंधे थे
घायल वृद्ध मदनलाल ने बताया- शनिवार को कोठार गांव काम पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अकेला देख दो बाइक पर आए 6 युवकों ने उसकी बाइक के आगे-पीछे बाइक लगाकर रोका और लात मारकर नीचे दिया। फिर सरियों से हमला कर दिया। मैं चिल्लाता रहा क्यों मार रहे हो लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। सभी के चेहरों पर रूमाल बांध रखे थे। युवक उसकी जेब में रखे सात हजार रुपए और मोबाइल भी ले गए। सभी ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। वृद्ध ने बताया कि उसकी तो किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है फिर भी इतनी बुरी तरह पीटा कि 6 महीने आराम करना पड़ेगा।

Exit mobile version