दो दोस्त स्कार्पियों में सवार होकर गांव जा रहे थे। बीच रास्ते में स्कार्पियो कार बेकाबू होकर पलट गई। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना बाड़मेर शहर बाइपास (रिंग रोड) पर लालाणियों की ढाणी के पास गुरुवार रात 11 बजे की है। सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। वहीं क्षतिग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया। आज परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (33) पुत्र हनुमानराम निवासी मूंढो की ढाणी नागाणा और नरेश चौधरी (24) पुत्र नींबाराम निवासी अजब नगर शिवकर बायपास रोड से गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लालाणियों की ढाणी के पास सामने से अचानक बोलेरो कार आ जाने से स्कार्पियो बेकाबू होकर पलट गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। रीको थाने के एएसआई लूणाराम के मुताबिक हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया। वहीं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी है।