Site icon Raj Daily News

बेकाबू होकर बाइक डिवाइडर से टकराई:बाइक सवार तीन लोग हुए घायल , बालक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम

img0639 1720681354 jQynnA

देर रात एक बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई , हादसे में बाइक सवार एक बालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया , जहां बालक की मौत हो गई । मामला बड़लियास थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के सवाईपुर में बीती देर रात एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर मांडल थाना क्षेत्र के कोचरिया में रहने वाले ईश्वर गुर्जर, बलदेव गुर्जर और उनके साथ उनका कजिन भतीजा13 साल का भैरू गुर्जर हाथीपुरा गांव से भीलवाड़ा किसी काम से जा रहे थे , इस दौरान सवाईपुर के निकट सरकारी स्कूल के पास उनकी बाइक एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गए । मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इन्हें 108 ऐम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भिजवाया । जहां बालक भैरु को ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । वहीं दोनों घायल ईश्वर और बलदेव का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है । सूचना मिलने के बाद बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।

Exit mobile version