whatsappvideo2024 07 09at81524pm ezgifcom resize 1720538108 qotDqW

अजमेर के प्रताप नगर स्थित सूने मकान में घुसकर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर भाग गए। महिला अपनी बेटी के साथ जयपुर गई थी। मंगलवार देर रात घर पहुंची तो सामान बिखरा और ताले टूटे मिले। अलवर गेट थाने चोरी का मामला दर्ज करवाया। मेयो लिंक रोड प्रताप नगर निवासी मकान मालिक अलका ने बताया- वह अपनी बेटी के पास जयपुर गई थी। मंगलवार देर शाम अपने जमाई और बेटी के साथ वापस अजमेर पहुंची। घर के गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे तो कमरों के ताले टूटे मिले। अलमारी के भी ताले टूटे थे और पूरा सामान बिखरा था। अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पीड़ित महिला ने बताया कि घर से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हुए हैं। पीड़ित महिला के जमाई प्रदीप ने बताया- उनकी सास जयपुर में उनके पास इलाज के लिए आई हुई थी। इस दौरान पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत अलवर गेट थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। CCTV खंगाल रही पुलिस अलवर गेट थाने के हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए थाने पर इसकी सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया गया है। घर के आस-पास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, जिससे कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जा सकें।

By

Leave a Reply