बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं। इस महीने के अंत तक वो मां बन जाएंगी। ऋचा अब अपने बच्चे को गोद में उठाने का और इंतजार नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है। ऋचा ने बेबी से कहा-आजा यार! ऋचा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जो कि किसी फोटोशूट की नजर आ रही हैं। इनके कैप्शन में ऋचा ने लिखा, ‘ये असहजता अकेलेपन की है, लेकिन मैं अकेली नहीं हूं। मुझे लगातार लगता है, जैसे कि कोई हरकत हो रही है, कोई किक मार रहा है, कोई मेरी बात सुन रहा है, मैं अब बेसब्री से इस कली के खिलने का इंतजार कर रही हूं। आजा यार!’ ऋचा की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स काफी रिएक्शन दे रहे हैं। ताहिरा कश्यप ने ऋचा की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक इमोजी बनाया। सैफ अली खान की बहन सबा ने भी ऋचा की पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाकर रिएक्ट किया। फरवरी में सुनाई थी गुड न्यूज बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इसी साल फरवरी में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। प्रेग्नेंसी के दौरान ही एक्ट्रेस ने सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ के प्रमोशन में हिस्सा लिया था, हालांकि उसके बाद से ही वो मैटरनिटी ब्रेक पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैटरनिटी ब्रेक खत्म होने के तुरंत बाद ही ऋचा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। ऋचा ने 2017 में कोर्ट मैरिज के बाद 4 अक्टूबर 2022 को अली फजल से लखनऊ में शादी की थी।